sarkariwardi

SARKARI WARDI

www.sarkariwardi.com

पद का नाम :

हरियाना एस एस सी सेट आनलाइन फार्म 2022

पोस्ट या अपडेट की तारीख:

20 मई को दिन मे 10 बजे।

इस पोस्ट के बारे में संक्षिप्त जानकारी:

हरियाना एस एस सी यानी हरियाना कर्मचारी चयन आयोग ने हरियाना राज्य के लिये कामन इलिजिबिलटी टेस्ट (सेट) 2022 के लिये विज्ञापन जारी कर दिया है। कोई भी पुरुष या महिला जो भी अभ्यर्थी इस पद के लिये इच्छुक हों और इसकी योग्यता को पूरा करते हों तो इसका आवेदन कर सकते हैं। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में पास होंगे वे हरियाना कर्मचारी चयन आयोग के ग्रुप ख और ग की भर्ती परीक्षा में बैठ सकेगें। इस स्कोर कार्ड की वैधता 3 वर्षों तक की होगी। और ओटीआर रजिस्ट्रेशन के लिये आखिरी तारीख है 31 मई 2022
अत: अभ्यर्थियों को यह हिदायत दी जाती है कि इसका पंजीकरण 31 मई 2022 से पहले जरुर करें। इसका आवेदन मई में ही प्रारम्भ हो चुका है और 31 मई 2022 तक होगा। आपको इन्ही तिथियों के अन्दर अपना आवेदन करना होगा। इन पदों के लिये चयन प्रक्रिया , सिलेबस, उम्र की सीमा, वेतमान, पदों की संख्या इत्यादि के विस्तृत जानकारी के लिये नीचे पेज में दिये गये नोटिफिकेशन को पढ़िये।

हरियाना कर्मचारी चयन आयोग यानी एच एस एस सी की जानकारी नीचे है।

हरियाना राज्य कामन इलिजिबिलिटी टेस्ट (सेट) आनलाइन फार्म 2022

हरियाना सेट परीक्षा 2022 इस भर्ती के बारे में संक्षिप्त जानकारी

WWW.SARKARIWARDI.COM

जानकारी के लिये महत्वपूर्ण दिन दिवस

  • आवेदन की आखिरी तिथि: मई 2022 तक
  • आवेदन शुल्क जमा करने की अन्तिम तारीख: 06 जून 2022 सायं 5 बजे तक
  • परीक्षा का सम्भावित तारीख :जुलाई 2022
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड होगा : परीक्षा से पहले

अप्लीकेशन फार्म भरने पर शुल्क लागू है

  • जनरल, EWS / अन्य राज्य के लिये : 500/-
  • हरियाना के आरक्षित श्रेणी के लिये : 250/-
  • भुगतान करने का तरीका : कृपया आवदेन शुल्क आनलाइन माध्यम से या आफलाइन माध्यम से ही जमा करें। आनलाइन के लिये क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग इत्यादि से भुगतान कर सकते हैं।

हरियाना एस एस सी सेट परीक्षा 2022 के लिये आयु सीमा

  • कम से कम आयु सीमा : 18 साल
  • अधिकतम आयु : 42 साल
  • आयु में छूट नियमानुसार जरुर रहेगा।

हरियाना एस एस सी कामन इलिजिबिलटी टेस्ट (सेट) परीक्षा का विवरण : 2022

पद का नाम वैधता हरियाना CET योग्यता
हरियाना एस एस सी समूह ख और समूह ग के विभिन्न पद 2022 3 वर्ष
  • भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10वीं या 12वीं या डिप्लोमा या स्नातक
  • दूसरे राज्यों के अभ्यर्थी भी इसके लिये आवेदन कर सकते हैं।
  • अधिक जानकारी के लिये विधिवत पूर्ण नोटिफिकेशन पढ़ें।

हरियाना एस एस सी CET फार्म भरने की जानकारी व सावधानी

  • हरियाना कर्मचारी चयन आयोग ने कामन इलिजबिलटी टेस्ट CET 2022 के लिये आवेदन माँगा है जो भी अभ्यर्थी इच्छुक हैं वे अपना रजिस्ट्रेशन 31 मई से पहले कर सकते हैं। आपको हिदायत दी जाती है कि आप इसके बारे में आयोग की आफिशयल वेबसाइट से भी जानकारी इकट्ठा करके आवेदन कर सकते हैं।
  • यह आवश्यक है कि जो भी अभ्यर्थी हरियाना एस एस सी द्वारा आयोजित कोई भी ग्रुप बी, सी व डी का परीक्षा देना चाहते हैं या वे अन्य राज्य के है तो उन्हे यह परीक्षा CET पास होना अनिवार्य होगा।
  • चरण:1 सबसे पहले अभ्यर्थी इसी पेज में दिये गये महत्वपूर्ण लिंक पर नीचे जायें तथा वहाँ आवेदन करें के सामने वाली बटन पर क्लिक करें।
  • चरण:2 उसके बाद अभ्यर्थी के सामने एक ऐसा पेज आयेगा जिसमें मोबाइल नम्बर डालना होगा उसके बाद ओटीपी आयेगा इसको वेरीफाई करने के बाद हरियाना एस एस सी का डैशबोर्ड आपके सामने दिखेगा।
  • चरण:3 वे लोग जो हरियाना के निवासी है वे अपना हरियाना का परिवार आई डी से रजिस्टर करेंगे और अन्य राज्यों के उम्मीदवार आधार कार्ड से रजिस्ट्रेशन करेंगे।
  • चरण:4 अब अभ्यर्थी को अपना पर्सनल इन्फार्मेशन और शैक्षणिक जानकारी भरना है।
  • चरण:5 अब पूरे भरे गये विवरण को भली-भाँति जाँच लें तब सबमिट करें।
  • आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी फार्म को सावधानी पूर्वक पढ़ लें।
  • कृपया सभी प्रकार के दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, सभी प्रकार के प्रमाण पत्र जैसी चीजें सही सही भरें।
  • कृपया फोटो, हस्ताक्षर इत्यादि को सही प्रकार से भरें.
  • फार्म को सबमिट करने से पहले एक बार उसका प्रीवियू जरुर देख लें सभी तथ्यों का मिलान कर लें उसके बाद सबमिट करें।
  • आवेदन के लिये जरुरी फीस का भुगतान अवश्य करें अन्यथा आपका आवेदन निरस्त किया जायेगा
  • फाइनल सबमिट का प्रिन्ट आउट जरुर लें ताकि भविष्य में उसका उपयोग सम्भव हो।

इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले एक बार पूर्ण नोटिफिकशन पढ़ लें।

इसी तरह की लेटेस्ट जानकारी के लिये sarkariwardi.com को लगातार विजिट करते रहें।

कुछ अति महत्वपूर्ण लिंक

आनलाइन आवेदन करें

यहाँ क्लिक करें

डाउनलोड विस्तृत नोटिफिकेशन

Click Here

नोटिफिकेशन डेट एक्सटेन्ड सूचना

Click Here

हरियाना एस एस सी आफिशियल वेबसाइट

Click Here

  • प्रिय दर्शकों आपके लिये इस पोस्ट में दी गयी जानकारी का एक संक्षिप्त विवरण निम्नवत है।
    Hariyana SSC CET Exam 2022
    हरियाना एस एस सी के बारे में
    हरियाना एस एस सी ने CET परीक्षा के लिये आवेदन माँगा है। जो अभ्यर्ती इच्छुक हों वे इसका आवेदन कर सकते हैं। अतः आप ये सभी विभिन्न सरकारी पदों की रिक्तियों के बारे में जानकारी के लिये इस पोर्टल पर लगातार विजिट करते रहें।
    उम्र सीमा की गणना:
    हरियाना एस एस सी ने उम्र सीमा के लिये न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष दिया है। यह उम्र सीमा अभ्यर्थियों के लिये बहुत ही सहूलियत वाला है। इस उम्र सीमा में अभ्यर्थियों की ओवरएज होने की शिकायत समाप्त हो जायेगी।
    हरियाना एस एस सी द्वारा आयोजित यह परीक्षा 3 वर्षों के लिये वैध मानी जाती है। अगर कोई भी अभ्यर्थी हरियाणा एस एस सी की समूह ख व ग के किसी भी पद के लिये आवेदन करता है तो उसके लिये हरियाना एस एस सी का CET परीक्षा पास होना अनिवार्य है।
    हरियाना एस एस सी के CET के लिये परीक्षा जुलाई 2022 में होने की अति सम्भावना है। और इसका एडमिट कार्ड आयेगा परीक्षा से 10 दिन पूर्व।
    अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो इस पद के लिये आवेदन शुल्क कुल 500 रुपये और 250 रुपये रखा गया है। जनरल या ई डब्लू एस या अन्य राज्यों के लिये 500 रुपये शुल्क लागू है और हरियाना के रिजर्व केटेगरी के लिये 250 रुपये शुल्क लागू है।
    आवेदन की प्रारम्भिक तिथि व अन्तिम तिथि की जानकारी:-
    आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी समस्त प्रमाण पत्रों के साथ तैयार होने के बाद ही आवेदन करें ताकि किसी भी दशा में आवेदन निरस्त होने की स्थिति में न आवें। इसके लिये आवेदन मई से प्रारम्भ होगा तथा आवेदन की अन्तिम तारीख 6 जून 2022 है। अत: अभ्यर्थी इन तिथियों के अन्दर ही अपना रजिस्ट्रेशन का कार्य पूरा करें।